ले पंगा न्यूज डेस्क, धीरज सैन। हाल ही में आईसीसी ने ताजा टेस्ट रैंकिंग जारी की है। भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली आईसीसी की ओर से जारी ताजा टेस्ट रैंकिंग में एक बार फिर से नंबर वन पर काबिज है। वहीं, दूसरे स्थान पर कंगारू टीम के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ है।
ताजा जारी टेस्ट रैंकिंग में एक शानदार बदलाव नजर आया। टीम इंडिया के यॉर्कर किंग जसप्रीत बुमराह पहली बार टॉप 10 में शामिल होने में सफल हुए। बता दें कि जसप्रीत बुमराह को टेस्ट रैंकिंग में सांतवा स्थान मिला है। जसप्रीत बुमराह ने इससे पहले जनवरी में जारी टेस्ट रैंकिंग में 15वां स्थान हासिल किया था।
वहीं वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली जा रही दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच में 81 और 102 की पारियां खेलने वाले भारतीय टेस्ट उपकप्तान अजिंक्य रहाणे को ताजा जारी टेस्ट रैंकिंग में 10 अंकों का फायदा मिला है। बता दें कि रहाणे 21वें स्थान से अब 11वें स्थान पर आ गए है।