ले पंगा न्यूज डेस्क, धीरज सैन। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात करने जा रही है। सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक पीमए मोदी और ममता बनर्जी के बीच शाम करीब चार बजे मुलाकात हो सकती है।
गौरतलब है कि लोकसभा चुनावों की कई रैलियों में पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कई बार पीएम मोदी को आड़े हाथों लिया है। ममता बनर्जी को केंद्र सरकार और पीएम मोदी का घोर विरोधी माना जाता है। ममता बनर्जी और पीएम मोदी अंतिम बार पिछले साल एक दीक्षांत समारोह में मिले थे और अब 2019 के लोकसभा चुनाव के बाद दोनों में पहली मुलाकात होने जा रही है।
जानकारी के अनुसार पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और नरेंद्र मोदी के बीच होने वाली मुलाकात में पश्चिम बंगाल से जुड़े कई मुद्दों के अलावा वहां की समस्याओं पर बात हो सकती है।साथ ही राज्य को मिलने वाला कोष के मुद्दें पर भी अहम वार्ता हो सकती है।
साथ ही बता दें कि पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी जब दिल्ली आने के लिए कोलकाता हवाई अड्डे पर पहुंची तो उन्हें वहां पीएम मोदी की पत्नी जशोदाबेन मिली। दोनों ने हाथ जोड़कर एक दूसरे का अभिवादन किया। इस दौरान ममता बनरजी ने जशोदाबेन को कोलकाता की खास साड़ी तोहफे में दी। दोनों की मुलाकात की तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है।