ले पंगा न्यूज डेस्क, पुष्पेंदरसिंह। बॉलीवुड एक्टर सनी देओल के बेटे करण देओल की डेब्यू फ़िल्म ‘पल पल दिल के पास’ का टीज़र इंटरनेट पर रिलीज़ हो गया है। टीज़र में करण का रोमांटिक अंदाज़ सामने आया है।
बेटे की लांचिंग को लकेर सनी काफ़ी सतर्क हैं। इसीलिए उनकी डेब्यू फ़िल्म को किसी और के हाथों सौंपने के बजाय सनी ने ख़ुद डायरेक्ट किया है। फ़िल्म में करण के साथ सहर बाम्बा भी बॉलीवुड पारी शुरू कर रही हैं। टीज़र की शुरुआत हिमालय की बर्फीली वादियों से होती है। एडवेंचर स्पोर्ट्स के दृश्यों के बीच करण की एंट्री होती है।
देओल परिवार के सदस्यों को आमतौर पर एक्शन फ़िल्मों के लिए जाना जाता है। बॉबी देओल को छोड़ दें तो धर्मेंद्र और सनी की इमेज एक्शन सितारों की रही है। पल पल दिल के पास में करण की एक्शन साइड को अभी रिवील नहीं किया गया है। उन्हें एक एडवेंचर पसंद रोमांटिक युवा के तौर पर पेश किया गया है। टीज़र से करण के एक्टिंग स्किल्स का तो अंदाज़ा तो नहीं होता, मगर इतना ज़रूर लगता है कि कैमरे के सामने वो फ्रेंडली हैं। सहर पर्दे पर फ्रेशनेस लेकर आयी हैं।