ले पंगा न्यूज डेस्क, धीरज सैन। भारत के पीएम नरेन्द्र मोदी हमेशा कुछ नया करते नजर आते है। जिसे उनके चाहने वाले खूब पसंद करते है। इसी बीच मीडिया से मिल रही जानकारी के मुताबिक पीएम नरेन्द्र मोदी जल्द ही डिस्कवरी चैनल के फेमस शो मैन वर्सेज वाइल्ड में नजर आने वाले है।
सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार डिस्कवरी चैनल की ओर से जारी किए गए एक बयान में बताया गया कि इस खास एपिसोड की शूटिंग बेयर ग्रिल्स ने भारत के जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में की है। इस कार्यक्रम में पीएम मोदी वन्यजीव संरक्षण और प्रकृति पर चर्चा करते हुए नजर आएंगे।
PM Modi to feature in Man vs Wild episode with Bear Grylls
Read @ANI story | https://t.co/ZPT7fGZVcA pic.twitter.com/bSFQm4pP0N
— ANI Digital (@ani_digital) July 29, 2019
जानकारी के मुताबिक ये खास एपिसोड 12 अगस्त को टीवी पर प्रसारित किया जाएगा। पीएम मोदी का ये खास एपिसोड 180 से अधिक देशों में डिस्कवरी नेटवर्क के चैनलों पर दिखाया जाएगा। इंटरनेशनल बाघ दिवस के मौके पर शो के होस्ट बेयर ग्रिल्स ने अपने सोशल मीडिया अकांउट के जरिए इसकी जानकारी दी। जारी एक विडियो में पीएम मोदी शानदार अंदाज में जानकारी लेते हुए नजर आ रहे है और शो के मिजाज के अनुसार स्पोर्ट्स आउटफिट में दिख रहे हैं।
साथ ही पीएम मोदी ने भी एक बयान में बताया कि, मैं कई वर्षों तक प्रकृति, पहाड़ों और जंगलों में रहा हूं। इसलिए जब मुझसे राजनीति से परे जीवन पर आधारित इस खास एपिसोड में हिस्सा लेने के लिए पूछा गया और वह भी प्रकृति के बीच में तो मैं इसमें भाग लेने को बहुत इच्छुक और उत्साहित था।