ले पंगा न्यूज डेस्क, धीरज सैन। मोदी सरकार ने आज यानी शुक्रवार को उद्योग जगत को दीवाली से पहले एक बड़ा तोहफा दिया है। जानकारी के मुताबिक सुस्त पड़ी इकॉनमी को देखते हुए वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने आज एक अहम बैठक की और उद्योग जगत को बड़ी सौगात दी।
सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार निर्मला सीतारमण ने घरेलू कंपनियों और नई घरेलू मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों के लिए कॉर्पोरेट टैक्स में लगभग 10 से 12 फीसदी की कटौती का प्रस्ताव रखा। वित्तमंत्री के इस ऐलान के बाद शेयर बाजार एक बार फिर से झूम उठा और मानो ऐसा लगा जैसे नए पंख लग गए हो। जीएसटी काउंसिल की बैठक से पहले वित्त मंत्री ने ये बड़ा ऐलान आज किया।
वित्त मंत्री ने कहा कि निवेश एवं वृद्धि को मजबूती देने के लिए सरकार ने यह फैसला किया है। साथ ही वित्त मंत्री ने कहा कि नया टैक्स रेट चालू वित्त वर्ष से लागू होगा। नया टैक्स रेट लागू होने से अब इसका बोझ सरकारी खजाने पर भी पड़ेगा। बता दें कि कॉर्पोरेट टैक्स में कटौती नई मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों पर भी लागू होगी। साथ ही अगर कोई कंपनी कोई छूट नहीं लेती है तो उसे सिर्फ 22 फीसदी टैक्स ही देना होगा। गौरतलब है कि आर्थिक मंदी पर आलोचनाओं का सामना कर रही केंद्र सरकार ने ये फैसला लिया है।