ले पंगा न्यूज डेस्क, धीरज सैन। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हाल ही में दिल्ली में किराए से रहने वालों के लिए प्रीपेड मीटर की सुविधा मुहैया कराने का ऐलान किया है। इसी बीच सीएम केजरीवाल अब बेरोजगारों को एक बड़ा तोहफा देने जा रहे है।
सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने विधानसभा चुनाव से पहले पूर्व होम गार्डों की मांगों को दिवाली से पहले पूरा करने का आश्वासन दिया है। साथ ही उन्होंने बताया कि दिल्ली में सभी एक्स होम गार्ड की दिवाली से पहले 5,700 भर्तियां होंगी।
जानकारी के अनुसार एक्स होमगार्ड की भर्ती के लिए आवेदनकर्ता के पास दो या तीन साल के अनुभव वाले को प्राथमिकता दी गई है। साथ ही 60 साल से कम उम्र वाले व्यक्ति आवेदन कर सकते है। ज्वाइंनिग का सारा काम दीपावली से पहले पूरा कर लिया जाएगा।