ले पंगा न्यूज डेस्क, धीरज सैन। जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 हटने के बाद अब घाटी में शांति का माहौल दिखता नजर आ रहा है। इसी बीच जम्मू-कश्मीर को लेकर दाखिल की गई याचिकाओं की सुनवाई पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई हुई।
आज हुई सुनवाई में कांग्रेस के नेता और जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद को बड़ी राहत मिली है। सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक सुप्रीम कोर्ट ने जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम गुलाम नबी आजाद को श्रीनगर सहित जम्मू, बारामूला और अनंतनाग जाने की छुट दे दी है। हालांकि गुलाम नबी आजाद इस दौरान किसी भी सभा को संबोधित और कोई रैली नहीं कर पाएंगे।
साथ ही जम्मू कश्मीर की सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने कहा कि अगर किसी भी प्रकार की जरूरत पड़ती है तो मैं खुद जम्मू-कश्मीर का दौरा करूंगा।