ले पंगा न्यूज डेस्क, धीरज सैन। आमिर खान बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्टनिस्ट स्टार है। आमिर खान की फिल्मों को उनके फैंस बड़ी बेसब्री से इंतजार करते है। गौरतलब हैं कि आमिर खान इन दिनों अपनी अपकमिंग मूवी लाल सिंह चड्ढा को लेकर सुर्खियों में छाए हुए है।
इसी बीच उनके फैंस के लिए एक खुशखबरी आ रही है। सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक आमिर खान जल्द ही साउथ की सुपरहिट फिल्म विक्रम वेधा के रीमेक मे नजर आ सकते है। जानकारी के अनुसार आमिर खान इस फिल्म में एक खलनायक की भूमिका में नजर आ सकते है।
साथ ही मिस्टर परफेक्टनिस्ट आमिर खान के साथ साउथ ब्लॉकब्स्टर फिल्म विक्रम वेधा के रीमेक में बॉलीवुड के नवाब सैफ अली खान भी साथ में नजर आ सकते है। बता दें कि आमिर खान इस से पहले फना, धूम 3 में भी खलनायक की भूमिका निभा चुके है।
बता दें कि आमिर खान की 2018 में आई फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान एक फ्लॉप फिल्म थी। जिस कारण आमिर के फैंस को काफी निराशा हुई। आमिर खान की अपकमिंग मूवी लाल सिंह चड्ढा 2020 में क्रिसमस पर रिलीज होगी। ‘लाल सिंह चड्ढा’ हॉलीवुड फिल्म ‘फॉरेस्ट गम्प’ की ऑफिशियल हिंदी रीमेक है।