ले पंगा न्यूज डेस्क, धीरज सैन। देश के सबसे शक्तिशाली और प्रतिभावान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज अपना 69वां जन्मदिन मना रहे है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जन्म 17 सितंबर 1950 को हुआ था। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी और पार्टी के नेताओं सहित विपक्षी पार्टियों के नेताओं ने भी उन्हें जन्मदिन की बधाईयां दी।
Gujarat: Prime Minister Narendra Modi offers prayers at Garudeshwar Dutt Temple in Narmada district. pic.twitter.com/KFQZanQzZe
— ANI (@ANI) September 17, 2019
गौरतलब है कि अपने जन्मदिन के इस खास मौके पर पीएम मोदी अपनी मां का आर्शिवाद लेने पहुंचे। उसके बाद पीएम मोदी सरदार सरोवर बांध पहुंचे। जहां उन्होंने नर्मदा नदी की पूजा के साथ साथ महा आरती की। इस दौरान इस खास मौके पर पीएम मोदी के साथ गुजरात के सीएम विजय रूपाणी, डिप्टी सीएम नितिन पटेल मौजूद रहे। पीएम मोदी उसके बाद केवड़िया पहुंचे और वहां के प्रसिद्ध गरुडेश्वर दत्त मंदिर में पहुंचे और विशेष पूजा अर्चना की। उन्होंने ‘नमामि नर्मदे’ महोत्सव का भी उद्घाटन किया।
इसी के साथ पीएम मोदी ने अपने जन्मदिन के मौके पर केवडिया में खलवानी इको-टूरिज्म साइट का दौरा किया। साथ ही बता दें कि पीएम मोदी आज केवाडिया में एक कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। दरअसल पीएम नरेन्द्र मोदी सोमवार रात ही अहमदाबाद पहुंच गए थे। जहां गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपानी ने उनका स्वागत किया। बता दें कि देश के कई हिस्सों में पीएम मोदी का जन्मदिन बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है