ले पंगा न्यूज डेस्क, धीरज सैन। नरेन्द्र मोदी ने बीते कल अपने 57 मंत्रियों के साथ शपथ ली। इसी के साथ पीएम नरेन्द्र मोदी लगातार दूसरी बार देश के प्रधानमंत्री बन गए है। नरेन्द्र दामोदर दास मोदी ने देश के 14वें प्रधानमंत्री रूप में ये पदभार संभाला है।
बता दें कि पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में देश विदेश के कई विशिष्ट मेहमान इस भव्य और ऐतिहासिक दृश्य का साकार बनने के लिए आए थे। इसी के साथ बता दें कि पीएम मोदी ने आज बिम्सटेक देशों के नेताओं से मुलाकात की। कई बिम्सटेक देशों के प्रधान शपथ ग्रहण के एक दिन पहले ही इस समारोह में शामिल होने के लिए भारत पहुंच गए थे।
Best wishes from the friendly people of Nepal
A special gift of Rudraksh for PM @narendramodi from Prime Minister of #Nepal K.P Sharma Oli. pic.twitter.com/dG61PXz8SD
— Raveesh Kumar (@MEAIndia) May 31, 2019
इस दौरान पीएम मोदी ने आज नेपाल के प्रधानमंत्री केपी ओली से मुलाकात की। नेपाल भी बिम्सटेक देशों का सदस्य है। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लिए नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली एक खास उपहार लेकर आए। नेपाल पीएम केपी शर्मा ओली ने पीएम नरेन्द्र मोदी को रूद्राक्ष की एक खास माला गिफ्ट की। इसी के साथ पीएम मोदी ने श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रिपाला सिरिसेना से भी मुलाकात की।