ले पंगा न्यूज डेस्क, धीरज सैन। महाराष्ट्र में जल्द ही विधानसभा चुनाव हो सकते है। आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज यानी कि गुरूवार को नासिक में चुनाव प्रचार अभियान का शंखनाद कर रहे है। बता दें कि एकदिवसयी नासिस यात्रा पर पीएम मोदी महाजनादेश यात्रा की समापन रैली को भी संबोधित करेंगे।
PM Narendra Modi in Nashik: The country can feel that in the covers of this decision (Article 370), efforts are being done from across the border to spread to unrest and disbelief. Lot of efforts are being done to fuel violence in Jammu and Kashmir. #Maharashtra pic.twitter.com/WWQOFu9DSk
— ANI (@ANI) September 19, 2019
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने भाषण की शुरूआत मराठी भाषा में की। भाषण के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विपक्षी पार्टियों को जमकर आड़े हाथों लिया। साथ ही पीएम मोदी ने महाराष्ट्र की जनता का शुक्रिया किया और कहा कि आज छत्रपति शिवाजी के वंशज ने मुझे छत्र पहनाया है, जो मेरे लिए बड़ी बात है।
PM Narendra Modi in Nashik, Maharashtra: But the youth, mothers and sisters in Jammu & Kashmir have made up their mind to come out of the long period of violence. They want development and new employment opportunities. https://t.co/b56oljQp8t
— ANI (@ANI) September 19, 2019
साथ ही उन्होंने अपने भाषण में जम्मू कश्मीर का जिक्र भी किया। उन्होंने कहा कि जल्द ही जम्मू कश्मीर के सपने साकार होने वाले है। जिसके लिए कार्यक्रम शुरू हो चुका है। पीएम ने अपने भाषण के दौरान जम्मू कश्मीर के लिए नया नारा दिया उन्होंने कहा कि कल कहते थे कश्मीर हमारा है, अब हिंदुस्तानी कहेगा नया कश्मीर बनाना है, कश्मीर को गले लगाना है। जम्मू कश्मीर के युवा, माताएं-बहनें, अब हिंसा के इस लंबे दौर से बाहर निकलने की तैयारी में लग चुके है। अब वो रोजगार के साथ साथ विकास भी चाहते है और उनके ये सपने उनका ये सेवक सब के साथ मिलकर पूरा करेगा।