ले पंगा न्यूज डेस्क, धीरज सैन। आईएनएक्स मीडिया घोटाला मामले में तिहाड़ जेल में बंद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्तमंत्री पी. चिदंबरम से तिहाड़ में मिलने के लिए आज कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पहुंचे।
Sources: Congress Interim President Sonia Gandhi and Former PM Dr Manmohan Singh to visit Delhi's Tihar Jail today to meet P Chidambaram. (file pics) pic.twitter.com/yytkAD39zL
— ANI (@ANI) September 23, 2019
इसी बीच जब कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व पीएम सिंह तिहाड़ जेल में चिदंबरम से मिलने पहुंचे तो इस बीच पी चिदंबरम के बेटे और कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम भी तिहाड़ जेल पहुंचे। साथ ही बता दें कि आज दिल्ली हाईकोर्ट में चिदंबरम की जमानत अर्जी पर भी सुनवाई है।
सोनिया और मनमोहन से मिलने के बाद तिहाड़ में बंद चिदंबरम ने दोनों नेताओं का आभार जताया और कहा कि जब तक कांग्रेस पार्टी मजबूत है तब तक वह भी मजबूत और हिम्मत से भरपूर रहेंगे। साथ ही चिदंबरम के बेटे कार्ति ने कहा कि मैं और मेरे पिता कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व पीएम सिंह का आभार जताते है कि वो हमारा समर्थन कर रहे है। इस राजनीतिक लड़ाई में यह हमारे लिए बड़ी ताकत है।
बता दें कि चिदंबरम पर आरोप है कि वो 2007 में जब वित्तमंत्री पद थे। उस समय उनके कार्यकाल में आईएनएक्स मीडिया ग्रुप में 305 करोड़ रुपये का घोटाले का आरोप लगा हुआ है। जिसकी जांच की जा रही है।