ले पंगा न्यूज डेस्क, धीरज सैन। गुरूवार को बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) के हुए चुनावों में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान व आक्रामक बल्लेबाज सौरभ गांगुली को निर्विरोध सीएबी का अध्यक्ष चुना गया है। बंगाल टाइगर के अलावा चार अन्य अधिकारियों को भी निर्विरोध चुना गया है। इसी के साथ सभी अधिकारी शनिवार को होने वाली एजीएम में पद ग्रहण करेंगे।
गौरतलब है कि इसी के साथ पूर्व भारतीय कप्तान सौरभ गांगुली अगले साल 2020 जुलाई तक सीएबी के अध्यक्ष पद पर बने रहेंगे। जानकारी के अनुसार बता दें कि गुरूवार को एक चुनाव अधिकारी ने बताया कि मैं सुशांता रंजन उपाध्याय ये घोषणा करता हूं कि इन लोगों को इनके पदों पर बिना किसी विरोध को चुना गया है।
बता दें कि सौरभ गांगुली दूसरी बार सीएबी के अध्यक्ष बने हैं। 2015 में जगमोहन डालमिया के निधन के बाद गांगुली पहली बार बंगाल क्रिकेट संघ के अध्यक्ष पद पर आसीन हुए थे।