ले पंगा न्यूज डेस्क, धीरज सैन। मोदी की एनडीए ने लगातार दूसरी बार पूर्ण बहुमत प्राप्त कर लिया है। पूर्ण बहुमत मिलने के बाद अब पीएम मोदी लगातार दूसरी बार जल्द ही पीएम पद की शपथ लेने वाले है। भाजपा को मिली इस जीत के लिए देश विदेश के नेताओं ने भी पीएम मोदी को बधाई दी है।
Called on respected Advani Ji. The BJP’s successes today are possible because greats like him spent decades building the party and providing a fresh ideological narrative to the people. pic.twitter.com/liXK8cfsrI
— Narendra Modi (@narendramodi) May 24, 2019
बहरहाल, बता दें कि 17वीं लोकसभा चुनावों में जीत दर्ज करने के बाद नरेन्द्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह आज सुबह पार्टी के दिग्गज नेता लाल कृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी से मुलाकात करके आर्शीवाद लिया।
PM Shri @narendramodi and BJP National President Shri @AmitShah call on senior leaders Shri Lal Krishna Advani and Shri Murli Manohar Joshi after the splendid victory of BJP in Lok Sabha elections. pic.twitter.com/pj7ocbnsyO
— BJP (@BJP4India) May 24, 2019
इसी बीच बता दें कि मोदी और शाह ने मुलाकात कर प्रचंड बहुमत से मिली जीत पर चर्चा की। मोदी ने इन नेताओं से मुलाकात करने के बाद अपने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर करते हुए लिखा कि इन्हीं दिग्गज नेताओं के बदौलत पार्टी जीत का परचम लहराने में कामयाब रही। भाजपा की सफलता आज इसलिए संभव हो पाई है क्योंकि उनके जैसे महान लोगों ने दशकों तक पार्टी का निर्माण किया और लोगों को एक नई वैचारिकता प्रदान की।
बता दें कि आम चुनाव में भाजपा ने एक बार फिर इतिहास रचा है अपने दम पर नरेंद्र मोदी की अगुवाई में 300 का आंकड़ा पार कर गई और लोकसभा चुनाव 2019 में प्रचंड जीत हासिल की। आज भी प्रचंड जीत का सिलसिला जारी रहेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने पद से इस्तीफा देंगे और कैबिनेट के साथ बैठक करें।