ले पंगा न्यूज डेस्क, धीरज सैन। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच दो अक्टूबर को विशाखापट्नम में खेला जाएगा। इसी बीच बता दें कि तीन टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले दोनों टीमों के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज खेली गई थी। जो कि दोनों टीमों के बीच एक एक से बराबरी पर रही थी।
बहरहाल, बता दें कि टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम के कप्तान व रन मशीन विराट कोहली एक अहम और बड़ा रिकॉर्ड बना सकते है। रन मशीन विराट कोहली अगर तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में 281 रन बना लेते है तो वो अन्तरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर में सबसे तेज इक्कीस हजार रन पूरे करने वाले बल्लेबाजों की श्रेणी में आ जाएंगे।
बता दें कि भारतीय कप्तान विराट कोहली के फिलहाल तीनों फॉर्मेट में 20,719 रन है। विराट ने इस दौरान करीब 390 अन्तरराष्ट्रीय मैच खेले है। टेस्ट में नंबर दो बल्लेबाज विराट क्रिकेट के मैदान में आएं दिन कोई न कोई रिकॉर्ड धराशाही करते हुए आगे बढ़ रहे है।