ले पंगा न्यूज डेस्क, धीरज सैन। हाल ही में रिलीज हुई टाइगर सर्राफ और ऋतिक रोशन की एक्शन मूवी वॉर रिलीज के तीसरे दिन भी बॉक्स आफिस पर मजबूती बनाई हुई है। एक्शन मूवी वॉर ने पहले दिन ही कई बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड को धराशाही कर दिया।
इसी बीच फिल्म वॉर की सफलता और टाइगर सर्राफ के शानदार अभिनय को लेकर सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उनकी मां आएशा ने कहा कि मैने पहली बार टाइगर के साथ उसकी कोई फिल्म देखी है। उन्होंने कहा कि टाइगर की एक्शन मूवी वॉर काफी अच्छी मूवी लगी। मुझे फिल्म बहुत पसंद आई। मुझे खासतौर पर टाइगर का अभिनय बहुत पसंद आया। इसी के साथ टाइगर की वॉर ने उनके करियर को नई ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया है।
बता दें कि वॉर को हिन्दी में 3800 से ज्यादा स्क्रीन पर रिलीज किया गया है। फिल्म ने पहले दिन 51 करोड़ से ज्यादा की कमाई केवल हिन्दी वर्जन से की। सभी वर्जन को मिलाकर फिल्म ने पहले दिन करीब 53.35 करोड़ का शानदार कारोबार किया था। फिल्म गुरू शिष्य पर आधारित है जिसमें ऋतिक रोशन टाइगर के गुरू की भूमिका निभाते हुए नजर आ रहे है।