ले पंगा न्यूज डेस्क, धीरज सैन। भारतीय महिला क्रिकेट टीम और साउथ अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज खेली जा रही है। सीरीज के पहले मुकाबले में हरमनप्रीत कौर की बिग्रेड ने अफ्रीका को 11 रनों से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।
इस मुकाबले में आकर्षण का केन्द्र भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ऑफ स्पिन गेंदबाज दीप्ति शर्मा रही। दीप्ति शर्मा ने मैच में ऐसा रिकॉर्ड बनाया जिसके करीब कोई पुरूष भारतीय खिलाड़ी नहीं है। जानकारी के अनुसार स्पिन गेंदबाज दीप्ति शर्मा ने अपने चार ओवर के स्पेल में पहले तीन ओवर मेडन डालकर 8 रन लुटाकर 3 विकेट हासिल किए। इसी के साथ दीप्ति शर्मा ऐसी पहली भारतीय गेंदबाज बन गई हैं, जिन्होंने टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में तीन ओवर मेडन फेंके हैं।
दीप्ति ने गेंदबाजी में ही नहीं बल्कि बल्लेबाजी में शानदारी प्रदर्शन किया। दीप्ति ने बल्लेबाजी के दौरान 16 गेंदों पर 16 रन भी बनाए जिसमें दो चौके शामिल थे। दीप्ति को इस शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। दीप्ति के इस शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन के लिए क्रिकेट जगत में खूब प्रशंसा हो रही है।