ले पंगा न्यूज डेस्क, धीरज सैन। प्रदेश में आज हरियाली तीज त्यौहार मनाया जा रहा है। तीज से पहले कल सिंजारा मनाया गया। जिस कारण शुक्रवार को दिनभर मिठाई की दुकानों और साड़ियों की दुकान पर भीड़ नजर आई। बता दें कि श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया को श्रावणी तीज या हरियाली तीज के नाम से जाना जाता है। यह त्यौहार व्रत के रूप में लगभग पूरे उत्तर भारत में मनाया जाता है।
हरियाली तीज के त्यौहार के दिन शादीशुदा महिलाएं और युवतियां भगवान शिव और मां पार्वती की पूजा करती हैं और सुख समृद्धि आदि की कामना करती है। इसी बीच बता दें कि प्रदेश की राजधानी जयपुर में आज शाम को तीज माता की सवारी निकाली जाएगी। तीज माता की सवारी आज शनिवार और कल रविवार को जनानी ड्योढी से निकाली जाएगी। जो त्रिपोलिया बाजार, छोटी चौपड़, गणगौरी बाजार होती हुई चौगान स्टेडियम पहुंचेगी।
तीज माता की शोभायात्रा को ध्यान में रखते हुए प्रशासन और पुलिस ने आज यातायात की विशेष व्यवस्था की है। तीज माता की शोभायात्रा के दौरान कई प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा।