ले पंगा न्यूज डेस्क, धीरज सैन। बॉलीवुड के शानदार और मंजे हुए अभिनेता विजू खोटे का आज 77 साल की उम्र में लंबी बीमारी के चलते निधन हो गया। बॉलीवुड के शानदार अभिनेता विजू खोटे के निधन की खबर मिलते ही पूरा बॉलीवुड और उनके फैंस के बीच शोक की लहर दौड़ गई। स्टार्स ने अपने प्रिय अभिनेता को सोशल मीडिया के जरिए श्रद्धांजलि दी।
गौरतलब हैं कि बॉलीवुड एक्टर विजू खोटे को सुपर डूपर हिट फिल्म ‘शोले’ से जबदरस्त पहचान मिली थी। इस फिल्म में विजू ने कालिया का किरदार निभाया था, जो आज भी लोगों के दिमाग में बखूबी मौजूद है। विजू खोटे ने अपने करियर में 300 से ज्यादा फिल्में की हैं।
फिल्मों के अलावा विजू खोटे थियेटर में भी सक्रिय रहे। मराठी थियेटर में उन्होंने कई साल काम किया है। विजू को कॉमेडी फिल्मों में काम करना ज्यादा पसंद था।