ले पंगा न्यूज डेस्क, धीरज सैन। विराट बिग्रेड ने मेहमान बांग्लादेश को दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच में विशाल अंतर से हराकर सीरीज में 1-0 की अहम बढ़त बना ली है। सीरीज का अंतिम और ऐतिहासिक मैच 22 नवंबर को कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जाएगा जो भारत और बांग्लादेश का पहला डे नाइट टेस्ट मैच होगा।
पहली बार गुलाबी गेंद से खेले जाने वाला ऐतिहासिक मैच की तैयारी जोरों पर चल रही है। इसी बीच बीसीसीआई के नए अध्यक्ष सौरव गांगुली ने रविवार को इस मैच के आधिकारिक शुभंकर ‘पिंकू-टिंकू’ को अनावरण किया। इस दौरान बीसीसीआई अध्यक्ष सौरभ गांगुली ने ईडन गार्डन पर मैच की टिकट और शुभंकर के साथ तस्वीरें खिंचवाईं।
कोलकाता में खेले जाने वाले इस ऐतिहासिक डे नाइट टेस्ट मैच को ऐतिहासिक बनाने के लिए इसे पिंक कलर से सजाया गया है। शहर की बड़ी बड़ी इमारतों को गुलाबी लाइट से संजाया गया है। साथ ही जानकारी ये भी मिल रही है कि इस ऐतिहासिक मैच को देखने बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना मैदान में मैच देखने आ सकती है।