ले पंगा न्यूज डेस्क, धीरज सैन। भारतीय क्रिकेट टीम के 2019 का साल अभी तक बहुत अच्छा रहा। सबसे शानदार टीम इंडिया का टेस्ट में प्रदर्शन रहा। भारतीय टीम के साथ साथ ओपनिंग हिटमैन रोहित शर्मा के लिए भी ये साल बहुत अच्छा रहा। अभी तक इस साल के खत्म होने में एक महिना बाकी है।
ऐसे में रोहित शर्मा ओर भी कई रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते है। आगामी वेस्टइंडीज के साथ सीरीज में रोहित शर्मा टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ सकते है। बता दें कि सचिन तेंदुलकर ने वर्ष 1998 में एक साल में 12 शतक लगाए थे। ऐसे में रोहित शर्मा सचिन के इस बड़े रिकॉर्ड को तोड़ सकते है।
बता दें कि रोहित शर्मा ने अब तक इस साल में नौ अन्तरराष्ट्रीय शतक जमाए है। रोहित को अभी वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज खेलनी है। रोहित ऐसे में सचिन तेंदुलकर के इस विश्व रिकॉर्ड को धराशायी कर सकते है। रोहित शर्मा ने ऐसे बल्लेबाज है जिन्होंने तीनों फार्मेट में शतक जड़े है। रोहित ने इस साल टेस्ट में पहली बार ओपनिंग की और पहली ही बार शतक लगाने में कामयाब रहे।