ले पंगा न्यूज डेस्क, धीरज सैन। महाराष्ट् विधानसभा के लिए आज बहुत खास दिन रहा। उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में बनी गठबंधन सरकार ने आज विधानसभा के विशेष सत्र में अपना फ्लोर टेस्ट पास कर लिया है। महाविकास अघाड़ी सरकार को सदन में 169 सदस्यों ने समर्थन किया।
बता दें कि इस दौरान भाजपा सदस्यों ने सदन का बहिष्कार किया और सदन को बीच में छोड़कर ही बाहर चले गए। इसी के साथ उद्धव ठाकरे ने एक ओर अग्नि परीक्षा पास कर ली। इससे पहले बात दें कि शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस को 145 का बहुमत लेना था। लेकिन उन्होंने इसे पार करते हुए 169 का बहुमत हासिल किया। इससे पहले देवेन्द्र फडणवीस ने सदन के शुरूआत में वंदे मातरम को न गाने पर सवाल उठाए।
बता दें कि शिवसेना उद्धव ठाकरे ने हाल ही 28 नवंबर को छत्रपति शिवाजी मैदान में मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। ठाकरे परिवार के उद्धव पहले सदस्य है जिन्होंने मुख्यमंत्री का पद संभाला है।